बेलागंज (बिहार): जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने हाल ही में बिहार के बेलागंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं, जो मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने खुलासा किया कि एक राज्य के चुनाव में सलाह देने के लिए उनकी फीस 100 करोड़ रुपये होती है. इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.
चुनावी सलाह की फीस पर चर्चा
प्रशांत किशोर ने सभा में कहा, “जब मैं चुनावी रणनीति बनाता हूं, तो मेरी फीस 100 करोड़ रुपये होती है.” उनका यह बयान यह दर्शाता है कि वे अपनी राजनीतिक विशेषज्ञता को कितना महत्वपूर्ण मानते हैं. उन्होंने मुसलमानों की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके बारे में यह गलतफहमी फैलाई जा रही है कि उनके पास धन कहां से आता है. किशोर ने यह भी बताया कि उन्होंने 10 राज्यों में सरकार बनाने में मदद की है और ऐसे में उनकी फीस का यह होना कोई असाधारण बात नहीं है.
बिहार:राजनीतिक दलों से कितना पैसा वसूलते हैं प्रशांत किशोर? खुद ही बता दिया, बोले एक चुनाव में सलाह देने के लिए मैं कम से कम 100 करोड़ रूपया लेता हूं. @PrashantKishor #Bihar #Biharnews pic.twitter.com/sSgDpFCPRc
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) November 1, 2024
मुस्लिम समुदाय का संदर्भ
किशोर ने कहा कि मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि यदि कोई यह सवाल करता है कि प्रशांत किशोर के पास पैसा कहां से आता है, तो इसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि जब वे चुनाव में किसी को सलाह देते हैं, तो यह उनके काम की कद्र है. “आप लालटेन और राजद को वोट देते हैं, लेकिन कभी नहीं पूछते कि उनके पास पैसा कहां से आता है,” किशोर ने अपने बयान में जोर देकर कहा.
राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि 30 वर्षों से अपराधियों ने बेलागंज में कब्जा कर रखा है. उन्होंने लोगों को यह विश्वास दिलाया कि उनकी पार्टी जन सुराज में समाज के विभिन्न वर्गों के काबिल लोगों को सीटें दी जाएंगी. यह एक सकारात्मक कदम है जो प्रशांत किशोर की राजनीति में बदलाव लाने की इच्छा को दर्शाता है.
युवाओं के लिए संदेश
किशोर ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर वे राजनीति में आना चाहते हैं, तो उन्हें पैसे या व्यवस्था की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “आपके मां-बाप विधायक नहीं हैं, लेकिन आपके पास सामर्थ्य है. अपने भाई-अपने बेटे प्रशांत किशोर पर इसकी चिंता छोड़िए और जनसुराज पर आइए.”