बरेली, 13 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के मंत्री अरुण कुमार सक्सेना के भतीजे पर एक रेस्तरां के कर्मचारियों को कथित रूप से कुचलने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है, जब उन्होंने आउटलेट बंद करने के बाद उन्हें खाना परोसने से इनकार कर दिया था. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, अरुण कुमार सक्सेना के भतीजे अमित कुमार सक्सेना ने रेस्तरां बंद होने के कारण अपने सहयोगी की सेवा करने में विफल रहने के लिए कर्मचारियों को गाली दी.
उत्तर प्रदेश के बरेली में 1 लाख की रंगदारी ना देने पर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़
योगी सरकार में मंत्री अरूण सक्सेना के भतीजे अमित सक्सेना पर आरोपpic.twitter.com/cfhtaAohYO— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) October 12, 2022
उसने रेस्तरां के कर्मचारियों के एक समूह को अपनी कार से टक्कर मारने की कोशिश की. घटना के वक्त मजदूर रेस्टोरेंट के बाहर खड़े थे. एसपी सिटी बरेली राहुल भाटी ने कहा कि कर्मचारियों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा. प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मेहर सिंह ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग चुके थे. यह भी पढ़ें : UP सरकार में मंत्री अरुण सक्सेना के भतीजे अमित की दबंगई, रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को कार से कुचलने की कोशिश की, FIR दर्ज- Watch Video
होटल मालिक नरेश कश्यप के बेटे सुशांत कश्यप की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. कश्यप खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताते हैं. उन्होंने दावा किया कि घटना के बाद वह शिकायत करने मंत्री के घर पहुंचे लेकिन उन्हें बताया गया कि मंत्री सो रहे हैं.