मुंबई: मुंबई में बारिश के बाद सड़कें पर उभरे गड्ढों के खिलाफ राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का आन्दोलन अब और भी आक्रामक हो गया है. सोमवार सुबह नवी मुंबई के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद देर रात मनसे कार्यकर्ताओं ने मंत्रालय के सामने की फुटपाथ को ही खोदना शुरु कर दिया. राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुंबई और आस-पास के इलाकों में बारिश के कारण गड्ढे बन गए. इन गड्ढों की वजह कई लोगों की जान जा चुकी हैं.
मनसे कार्यकर्ताओं ने सोमवार देर रात मंत्रालय के सामने के फुटपाथ को खोदने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने नारे भी लगाए.
#WATCH MNS workers break road in front of Mantralaya in Mumbai to protest against potholes in the city, late last night. pic.twitter.com/IiSn7J8DFl
— ANI (@ANI) July 17, 2018
बता दें कि राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नवी मुंबई स्थित पीडब्लूडी के सड़क निर्माण कार्यालय में जाकर जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया था. मनसे कार्यकर्ताओं ने कुर्सी से लेकर कंप्यूटर तक हर चीज को तोड़ डाला था. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश के बाद सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढें उभरे हैं.