उत्तर प्रदेश के नोएडा में सड़क पर खड़ी मर्सिडीज कार में आग लगाए जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज कार पर युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
इस वीडियो में एक युवक अपनी बाइक से उतरता दिखता है. वह वहां खड़ी मर्सिडीज कार तक जाता है. उसके बोनट से लेकर विंड स्क्रीन तक पेट्रोल छिड़कता है. माचिस जलाता है और कार को आग के हवाले कर देता है. इसके बाद तेजी से अपनी बाइक पर बैठता है और फरार हो जाता है.
बताया जा रहा है कि कार मालिक ने मिस्त्री से घर पर टाइल लगवाई थीं. कार मालिक ने उसे काम के पूरे पैसे नहीं दिए. इसी के चलते मिस्त्री एक बार फिर कार मालिक के घर पहुंचा. लेकिन जैसे ही उसने देखा कि बाहर उस शख्स की मर्सिडीज खड़ी है. गुस्से में आकर मिस्त्री ने उस पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी.
मिस्त्री का ‘बदलापुर’
- नोएडा में एक मिस्त्री ने मर्सिडीज कार में आग लगा दी।
- दरअसल मर्सिडीज कार के मालिक ने उससे अपने घर में टाइल्स लगवाए, लेकिन पैसे पूरे नहीं दिए थे।
- जिसके बाद बदला लेने के लिए मिस्त्री ने यह तरीका अपनाया। pic.twitter.com/DCUCCbn8UI— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 14, 2022













QuickLY