Kashmir Pakistan Nahi Banega: 'कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा', आतंकवाद करें ख़त्म, गांदरबल आतंकी हमले के बाद फारूक अब्दुल्ला ने PAK को दिया कड़ा संदेश; VIDEO

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार को आतंकी हमले में एक डॉक्टर समेत छह निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई. गांदरबल में हुए आतंकी हमले का नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी निंदा की है.

(Photo Credits ANI)

Kashmir Pakistan Nahi Banega:  जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार को आतंकी हमले में एक डॉक्टर समेत छह निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई. गांदरबल में हुए आतंकी हमले का  नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कड़ी निंदा की है. फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को चेतावनी के साथ ही कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर वे भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, तो उन्हें आतंकवाद ख़त्म करना होगा. वहीं अब्दुल्ला ने कहा, "मैं पाकिस्तान की नेतृत्व से कहना चाहता हूं कि अगर वे भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, तो इसे खत्म करना होगा. क्योंकि कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा

वहीं आगे फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर वे 75 सालों में पाकिस्तान नहीं बना सके, तो अब कैसे बना पाएंगे?... अब आतंकवाद समाप्त करने का समय है, वरना परिणाम बहुत गंभीर होंगे... अगर वे हमारे निर्दोष लोगों की हत्या करते हैं, तो बातचीत कैसे होगी?" यह भी पढ़े: Rahul Gandhi on Ganderbal Terror Attack: ‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश एकजुट’, गांदरबल आतंकी हमले पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

फारूक अब्दुल्ला ने PAK को दिया कड़ा संदेश:

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी की निंदा:

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "मैं गगनगीर में नागरिकों पर हुए इस घिनौने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं.मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस कृत्य के पीछे जो भी हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी. हमने पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी छूट दी है। हमारे बहादुर जवान मैदान में हैं और वे सुनिश्चित करेंगे कि आतंकियों को इस कृत्य की भारी कीमत चुकानी पड़े. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. पूरा देश इस दुख की घड़ी में परिवारों के साथ खड़ा है.

सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया विरोध:

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा की और इसे आतंकियों का कायरतापूर्ण और घिनौना कृत्य बताया.

महबूबा मुफ्ती  ने भी हमले की  निंदा की:

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे "बेमतलब की हिंसा" बताया. जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने भी इस हमले की निंदा की.

(इनपुट एजेंसी के साथ)

 

Share Now

\