Inter-State Drug Racket Busted: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर 131 Kg नीला नाम की ड्रग्स किया बरामद- VIDEO
Drug | (Image Credit - Ani Twitter)

Inter-State Drug Racket Busted: दिल्ली पुलीस की स्पेशल सेल ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के ACP संजय दत्त की टीम ने दिल्ली-एनसीआर और उत्तर-पूर्व में सक्रिय एक अंतर-राज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है.

जिनके पास ने पुलिस ने 131 Kg नीला नाम की ड्रग्स बरामद किया हैं. जिसे ट्रामाडोल (1,58,544 कैप्सूल)‘नीला’ कहा जाता है, बरामद ड्रग्स में अल्प्राजोलम (1560 गोलियां), जिसका वजन 300 ग्राम है और कोडीन सिरप (100 एमएल की 692 बोतलें) बरामद जिसकी कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है. यह भी पढ़े: Bollywood Drugs Controversy: रवि किशन ने लोकसभा में उठाया बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा तो भड़कीं जया बच्चन, कहा- जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं

देखें वीडियो:

दिल्ली पुलिस के अनुसार उनके पास से नकद 3 लाख 14 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. इन टीनों आरोपियों में एक का नाम मोहम्मद अनस और दूसरे का नाम निवेश कुमार और तीसरे आरोपी का नाम लवकेश सिंधी हैं. तीनों की गिरफ्तारी दिल्ली के अगल अलग इलाकों से हुई है.