VIDEO: पाकिस्तान के समर्थन पर तुर्की को भारत का सख्त संदेश, गाजियाबाद के व्यापारियों ने किया सेब समेत तुर्की उत्पादों का बहिष्कार
(Photo Credits ANI)

Ghaziabad Traders Boycott Turkish Goods:  पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तुर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने पर भारत में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. गाजियाबाद के फल व्यापारियों ने तुर्की से आयातित सेब और अन्य उत्पादों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि तुर्की का पाकिस्तान का समर्थन सीधे तौर पर आतंकवाद का समर्थन करना है, जिसे भारत कभी स्वीकार नहीं करेगा.

फल व्यापारी का बयान

फल मंडी के एक प्रमुख व्यापारी ने कहा, "तुर्की से हमारे सेब का कारोबार करीब 1200 से 1400 करोड़ रुपये का है. अगर तुर्की पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है, तो इसका मतलब है कि वे आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं. हमने तुर्की से अपने व्यापारिक संबंध तोड़ने का फैसला किया है. यह भी पढ़े: India- Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद दुनिया बेहतर स्थिति में है; संयुक्त राष्ट्र एंटोनियो गुटेरेस

 पाक के समर्थन पर तुर्की को भारत का सख्त संदेश

व्यापारिक नुकसान

इस फैसले से तुर्की को बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि गाजियाबाद के व्यापारियों के इस कदम से तुर्की से आयातित सेब और अन्य उत्पादों का व्यापार खत्म हो जाएगा, जिससे तुर्की की अर्थव्यवस्था को भी झटका लगेगा.

पुणे में भी तुर्की प्रोडक्ट्स का बहिष्कार

वहीं पुणे में भी पाकिस्तान के समर्थन पर व्यापारियों ने तुर्की  का विरोध किया है. व्यपारियों ने कहा कि  तुर्की ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया है, जो हमारे देश के हित में नहीं है. हम इसका कड़े शब्दों में विरोध करते हैं.

व्यापारियों की लोगों से अपील

व्यापारियों ने कहा कि हम आयातकों से भी अनुरोध करते हैं कि वे ऐसी कोई भी वस्तु आयात न करें. हम उपभोक्ताओं से भी अनुरोध करते है कि वे भी तुर्की का कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से बचें.