VIDEO: भारतीय रेलवे ने तैयार किया आधुनिक सुविधाओं से लैश नया AC 3-Tier कोच, कम किराये में मिलेगा वीआईपी जैसा अहसास

रेल यात्रियों को आने वाले समय में कम किराये में बेहतरीन सुविधाएं मिलने वाली है. इस मकसद से भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने पहले एसी थ्री-टियर इकोनॉमी क्लास कोच (AC 3-Tier Economy Class Coach) का आधुनिक सुविधाओं से लैश डिजाईन तैयार कर लिया है.

नई दिल्ली: रेल यात्रियों को आने वाले समय में कम किराये में बेहतरीन सुविधाएं मिलने वाली है. इस मकसद से भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने पहले एसी थ्री-टियर इकोनॉमी क्लास कोच (AC 3-Tier Economy Class Coach) का आधुनिक सुविधाओं से लैश डिजाईन तैयार कर लिया है. रेलवे ने अपने नये एसी कोच को 160 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने के लिये इनोवेटिव तरीके से डिजाइन किया है, इसके साथ ही हर कोच में सीट क्षमता भी बढ़ाई गई है. Fact Check: भारतीय रेल द्वारा 1 अप्रैल 2021 से शुरु की जाएंगी सभी ट्रेन सेवाएं, PIB से जानें वायरल खबर की सच्चाई

भारतीय रेलवे ने हाल ही में पहला वातानूकूलित (एसी) थ्री-टियर किफायती श्रेणी (इकोनॉमी क्लास) सामने लेकर आया है, जिसे रेल मंत्रालय ने ‘दुनिया का सबसे सस्ता और सबसे बेहतरीन एसी यात्रा' करार दिया है. ये डिब्बे यानी ‘किफायती’ होंगे और ये मौजूदा एसी थ्री-टियर और गैर एसी शयनयान वर्ग के डिब्बों के बीच होगा.

इसे रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) कपूरथला ने आगामी परीक्षण के लिए लखनऊ के अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन के पास भेजा है. इस कोच की परिकल्पना आरसीएफ ने तैयार की और इसके डिजाइन पर अक्टूबर 2020 से अनवरत काम हुआ. इस नए कोच में ज्यादा यात्री सफर कर सकते हैं क्योंकि इसमें बर्थ की संख्या बढ़ाकर 72 से 83 की गई है.

इस डिजाइन में कई इनोवेशन किया गया है. प्रत्येक कोच में दिव्यांग लोगों की सुगमता के हिसाब से शौचालय का दरवाजा तैयार किया गया है. डिजाइन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई तरह के सुधार किए गए हैं, पहले की तुलना में अब हर बर्थ पर एसी ‘डक्ट’ लगा रहेगा, जहां से ठंडी हवा आती है. वहीं इन कोचों में प्रत्येक बर्थ पर 'निजी' लाइट लगाई गई है, जिससे यात्री अब आराम से पढ़ सकते हैं और मोबाइल चार्जिंग प्वांइट भी प्रत्येक बर्थ पर दी गई है.

Share Now

\