Heavy Rain Jajpur City: ओडिशा में बदला मौसम का मिजाज, जाजपुर शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश (Watch Video)
(Photo Credits ANI)

Heavy Rain Jajpur City:  ओडिशा में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. जाजपुर शहर के कुछ हिस्सों में ( तेज बारिश हो रही है, जिससे गर्मी से परेशान लोग राहत महसूस कर रहे हैं. बारिश के बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेज बारिश को देखा जा सकता है.

IMD का बारिश को लेकर अलर्ट

इससे पहले, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 10 अप्रैल से मौसम बिगड़ने का अलर्ट जारी किया था और 17 अप्रैल तक प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी. IMD ने अपने बयान में बताया कि 13-15 अप्रैल के दौरान उत्तरी तटीय क्षेत्रों के अलावा जाजपुर, केंदुझर और मयूरभंज में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यह भी पढ़े: AAJ Ka Mausam, 07 April 2025: कहीं बारिश तो कहीं लू का प्रकोप, IMD ने 4 दिन का जारी किया अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज का मौसम?

ओडिशा के जाजपुर में बारिश

#WATCH | जाजपुर, ओडिशा: शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। pic.twitter.com/cpTEwwMFiX

16 -17 अप्रैल को इन इलाकों में हो सकती है बारिश

IMD ने संभावना जताई है कि 16 और 17 अप्रैल को बालेश्वर, भद्रक, केंद्रापड़ा, जाजपुर, और मयूरभंज में भारी बारिश हो सकती है, वहीं दक्षिणी आंतरिक भाग के कुछ इलाकों में भी बारिश की संभावना है। IMD के अलर्ट के बीच यदि इन इलाकों में बारिश होती है तो लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ हद तक जरूर राहत मिलेगी.

img