VIDEO: मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का मामला, यति नरसिंहानंद के खिलाफ FIR दर्ज, कार्रवाई को लेकर मौलाना महमूद मदनी ने गृहमंत्री शाह को पत्र लिखा
पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद की मुश्किलें बढ़ सकती है. मोहम्मद साहब के खिलाफ दिए विवादित बयान को लेकर एफआई आर दर्ज हो गई है. वहीं महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के बयान को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है,
Narasimhanand Controversial Statement: पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद की मुश्किलें बढ़ सकती है. मोहम्मद साहब के खिलाफ किए गए अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर यूपी के गाजियाबाद में एफआईआर दर्ज हो गई है. वहीं महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के बयान को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने भी नाराजगी जाहिर की और मामले में केंद्रीय गृह मंत्री गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.
पत्र में मौलाना महमूद मदनी ने उत्तर प्रदेश के के डासना देवी मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पैगंबर मोहम्मद की शान में की गई अपमानजनक टिप्पणियों की शिकायत की है. उन्होंने अपने पत्र में महंत यती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दरअसल ने महंत यती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिस वीडियो में वे पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनकटिप्पणी क कर रहे हैं. जिनकी बातों को लेकर इस्लाम धर्म के लोगों का कहना है कि मोहम्मद साहब की शान में उनकी वह टिप्पणी गुस्तागी से कम नहीं है. इसलिए के यती नरसिंहानंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. यह भी पढ़े: Mahamandaleshwar Yati Narsinghanand Giri: ‘इस देश का एक और बंटवारा होना चाहिए, उस वैदिक राष्ट्र में कोई मस्जिद, मदरसा या मुसलमान न हो’, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने दिया विवादित बयान (Watch Video)
महामंडलेश्वर नरसिंहानंद का विवादित बयान:
यती नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई के साथ वीडियो को डीलीट किया जाए:
मौलाना मदनी ने मांग की है कि यती नरसिंहानंद के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए, साथ ही आपत्तिजनक वीडियो को बिना देरी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से हटाया जाए और इन प्लेटफार्मों को इस प्रकार की सामग्री के प्रसार पर कानूनी रूप से जवाबदेह ठहराया जाए.
ऐसे भाषण को रोका जाये:
मौलाना मदनी ने यह भी मांग की कि नफरत फैलाने वाले भाषणों को रोकने के लिए निगरानी प्रणाली स्थापित की जाए, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति या समूह धार्मिक व्यक्तित्वों या समुदायों को निशाना बनाकर देश की शांति को नष्ट न कर सके.