VIDEO: मध्य प्रदेश के गांवों में बाघ का खौफ, डिंडोरी जिले में 5 दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, देखें वायरल वीडियो

मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के पांच गांवों में बाघ के दिखाई देने के बाद स्कूलों को 5 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. बाघ ने पंडरी पानी और रंजरा गांव में मवेशियों का शिकार किया है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है. वन विभाग ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है.

(Photo : X)

मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के पांच गांवों में बाघ के देखे जाने के बाद प्रशासन ने 25 से 29 नवंबर तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं. पंडरी पानी क्षेत्र में बाघ के देखे जाने के बाद यह कदम उठाया गया है, जहां पिछले कुछ दिनों से बाघ की गतिविधियां बढ़ गई थीं. दो दिन पहले रंझरा गांव में बाघ ने एक मवेशी को शिकार बनाया, जिससे इलाके में डर फैल गया और ग्रामीणों ने अपने खेतों में काम करना बंद कर दिया.

वन विभाग के रेंजर प्राची मिश्रा के अनुसार, बाघ पिछले एक सप्ताह से पंडरी गांव के जंगलों में सक्रिय है और शनिवार रात उसकी आखिरी तस्वीर कैमरा ट्रैप में रिकॉर्ड हुई थी. हालांकि, इस समय नई  जगह पर उसे नहीं देखा गया है. इसके बावजूद, सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया और वन विभाग ने आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है.

डिंडोरी जिले के कऱण्जिया ब्लॉक के पंडरी पानी, गोपालपुर, खमर खुर्दा, चकमी, खरिडीह, और चौरा दादर जैसे गांवों में करीब 25 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. प्रशासन और वन विभाग दोनों ही स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Share Now

\
\