
VIDEO: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक सरकारी अस्पताल में 77 वर्षीय बुजुर्ग माधव जोशी के साथ बर्बरता करने के साथ ही घसीटने का मामला सामने आया है. यह घटना उस समय हुई जब वे अपनी पत्नी का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, डॉक्टर राजेश मिश्रा अस्पताल कुछ देर से पहुंचे थे, और बुजुर्ग ने उनसे अपनी पत्नी को पहले देखने की विनती की. इस पर डॉक्टर भड़क गए और कथित रूप से बुजुर्ग को अस्पताल के अंदर घसीट डाला.
घसीटते हुए बुजुर्ग का वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि डॉक्टर द्वारा बुजुर्ग को अस्पताल परिसर में घसीटा जा रहा है. यह दृश्य देख लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
अस्पताल में बुजुर्ग की पिटाई!
मध्यप्रदेश के छतरपुर में पत्नी का इलाज कराने अस्पताल गए 77 साल के बुजुर्ग माधव जोशी को डॉक्टर राजेश मिश्रा ने घसीटते हुए पिटवाया।
डॉक्टर साहब कुछ देरी से अस्पताल आए थे और बुजुर्ग ने पहले पत्नी को देखने के लिए कह दिया था। पुलिस ने डॉक्टर पर FIR दर्ज कर ली है। pic.twitter.com/L3eJhLBVjt
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 20, 2025
मामले में दर्ज हुई FIR
घटना के बाद मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने डॉक्टर राजेश मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है.
अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों और उनके परिजनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां एक ओर मरीज इलाज के लिए अस्पताल का रुख करते हैं, वहीं इस तरह की घटनाएं व्यवस्था पर सवालिया निशान छोड़ जाती हैं.