VIDEO: कोरोना वायरस प्रकोप के बीच असम में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के साथ चली तेज हवाएं
असम में बदला मौसम का मिजाज (Photo Credits: ANI)

गुवाहाटी: एक ओर देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गर्मी (Summer) का पारा भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. कोरोना संक्रमण के बीच देश के कई क्षेत्रों में तापमान (Temperature) में हो रही बढ़ोत्तरी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि कुछ राज्यों में मौसम विभाग (Weather Department) ने बारिश की संभावना भी जाहिर की है. कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के चलते देश में आज से लॉकडाउन (Lockdown 2) का दूसरा चरण शुरू हो चुका है, इसी बीच असम में मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. बुधवार को असम (Assam) में अचानक से मौसम में आए बदलाव के चलते धूल भरी आंधी और तेज हवाओं ने दस्तक दी है.

असम के गुवाहाटी (Guwahati) में मौसम के बदलाव का असर साफ तौर पर देखने को मिला है. गर्मी और उमस के बीच यहां अचानक से मौसम बदल गया है और यहां धूल भरी आंधी (Dust Storm) के साथ तेज हवाओं (Strong Wind) की बयार चलने लगी है. राज्य में अचानक से मौसम बदलने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तेज हवाओं की थपेड़ों से बड़े-बड़े वृक्ष भी हिलने लगे है और मौसम सुहाना हो गया है. यह भी पढ़ें: असम में आज खुलीं शराब की दुकानें, डिब्रूगढ़ में लंबी कतार में खड़े नजर आए लोग

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बांग्लादेश के पूर्वी भागों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र नजर आ रहा है, जिसके चलते पूर्वोत्तर में मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना जाहिर की गई है. ऐसी स्थिति में संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ घंटों में असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कर्नाटक, दक्षिणी-मध्य महाराष्ट्र और केरल में हल्की बूंदाबांदी के आसार नजर आ रहे हैं.