Agartala LTT Express Derailed: असम के दीमा हसाओ जिले के डिबालोंग स्टेशन पर अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे बीती रात पटरी से उतर गए. राहत वाली बात है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. फिलहाल ट्रेनों को आवाजाही जल्द से जल्द शुरू करने को लेकर मरम्मत का काम जारी है.
वहीं हादसे के बाद अधिकारियों ने भी बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने बताया कि अपराह्न तीन बजकर 55 मिनट पर यह हादसा हुआ. हालांकि हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. हादसे के बाद ड्रोन से लिए गए वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मरमम्त का काम जारी है. यह भी पढ़े: Mumbai Local Train Derailed: बड़ा हादसा टला, मुंबई सेंट्रल में लोकल ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
हादसे के बाद मरम्मत का जारी:
#WATCH | Assam | Restoration work continues where 12520, Agartala – Lokmanya Tilak Terminus Express derailed at Dibalong station under Lumding division in the Lumding - Bardarpur Hill section at about 15:55 hrs, yesterday.
8 coaches including the power car and the Engine of the… pic.twitter.com/v87ynW79OU
— ANI (@ANI) October 18, 2024
देखें वीडियो:
#WATCH | Assam | Morning visuals from the spot as the restoration works are in progress where 12520, Agartala – Lokmanya Tilak Terminus Express derailed at Dibalong station under Lumding division in the Lumding - Bardarpur Hill section at about 15:55 hrs, yesterday.
8 coaches… pic.twitter.com/cs8fHvaqu0
— ANI (@ANI) October 18, 2024
रेल से जुड़े अधिकारियों के अनुसार पटरी से उतरे डिब्बों में ट्रेन का ‘पावर कार’ (जनरेटर वाला हिस्सा) और इंजन शामिल हैं. वहीं हादसे के बाद उस रूट से आने जाने वाली कई गाड़ियों को रद्द करने के साथ ही रूट को डायवर्ट कर दिया गया है.