VIDEO: बदरपुर में शाहबाद डेयरी जैसी वारदात, बीच सड़क लड़के पर चाकू से वार करते रहे दो शख्स, दर्शक बने रहे लोग
राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी में चाकू गोदकर साक्षी की हत्या के बाद अब बदरपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां 18 साल के एक लड़के पर दो युवकों ने कई बार चाकू हमला किया.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी में चाकू गोदकर साक्षी की हत्या के बाद अब बदरपुर (Badarpur) में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां 18 साल के एक लड़के पर दो युवकों ने कई बार चाकू हमला किया. ये पूरी वारदात वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घायल लड़के सुमित गौतम का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. Delhi-Like Murder in Bihar: सीतामढ़ी में दिल्ली जैसी वारदात, सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका पर किए चाकू से ताबड़तोड़ 12 वार.
घटना के बाद से इलाके में दहशत है. पुलिस ने चाकू मारने वाले एक युवक की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में की है जबकि दूसरे आरोपी बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.
घटना का CCTV फुटेज:
घटना का जो CCTV फुटेज सामने आया है उसमें दिख रहा है कि दो शख्स एक व्यक्ति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं. घटना में कुछ अन्य लोग भी दिख रहे हैं लेकिन साक्षी के मामले की तरह लोग यहां भी पीड़ित की मदद करने नहीं आते हैं.
घटना को लेकर बदरपुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को दोपहर के करीब 2 बजे पुलिस को एक कॉल आई थी. कॉल करने वाले शख्स ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और बताया कि उक्त स्थान पर एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है.