VHP Files Complaint Against Twitter: हिंदू देवी काली के खिलाफ ट्विटर पर अपमानजनक पोस्ट, वीएचपी ने ट्विटर के खिलाफ दर्ज करवाया केस दर्ज

सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ईरान मूल के कैनेडियन लेखक अरमीन नवाबी (Armin Navabi) द्वारा हिंदू देवी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट लिखे जाने के खिलाफ मुंबई में ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली: सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter ) पर ईरान मूल के कैनेडियन लेखक अरमीन नवाबी (Armin Navabi) द्वारा हिंदू देवी काली के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट लिखे जाने के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में ट्विटर (Twitter ) के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. केस विश्व हिंदू परिषद (VHP) की तरफ से प्रवक्ता विनोद बंसल ने दर्ज करवाया गया है. उनकी मांग हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. यह पोस्ट ट्विटर पर 3 सितंबर को किया गया है. जिसके बाद से ही भारत में इस ट्वीट को लेकर विरोध हो रहा है.

विनोद बंसल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि उन्होंने इस लेखक के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में औपचारिक शिकायत की है. उन्होंने अपने ट्वीट को गृह मंत्रालय, भारत में ईरान और कनाडा के राजदूत को भी टैग किया है. इसके अलवा शिकायत की कॉपी कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी को भी भेजी गई है. यह भी पढ़े: Hindustani Bhau Video Controversy: हिंदुस्तानी भाऊ के विवादित वीडियो पर भड़की एक्ट्रेस कुब्रा सैत, पूछा- इसके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

दरअसल अर्मिन नवाबी नाम के एक व्यक्ति ने हिंदुओं की आराध्य देवी मां काली की एक गंदी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. हिंदुओं की आस्था से खेलते हुए एथीस्ट रिपब्लिक के संस्थापक अर्मिन नवाबी ने मां काली की एक अपमानजनक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि मुझे हिंदुओं से प्यार है. मुझे नहीं पता था कि आपके पास इन जैसी सेक्सी देवियां हैं। कोई व्यक्ति किसी और धर्म को क्यों अपनाएगा?

अरमीन नवाबी का ट्वीट:

वहीं अर्मिन नवाबी के इस ट्वीट के बाद लोग काली मां का अपमान करने को लेकर इसका विरोध कर रहा हैं. लोगों की मांग है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

अरमीन नवाबी के ट्वीट को लेकर लोगों का विरोध:

वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्विटर के खिलाफ आरोप लगाया है. यह हिन्दू- देवी देवताओं के खिलाफ इस तरफ से ट्वीट करवाकर हिन्दुओं को भड़काना चाहता है. ताकि समाज में अशांति फैलाई जा सके.ट्विटर के अधिकारियों से उनकी मांग है कि ऐसे लोगों को खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करें. ताकि इस तरह से पोस्ट आगे सोशल मीडिया और करने से पहले कोई डरे.

Share Now

\