लोकसभा चुनाव 2019: अभिनेत्री जयाप्रदा ने थामा BJP का हाथ, आजम खान के खिलाफ रामपुर से लड़ सकती हैं चुनाव

बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री जया प्रदा ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर लिया है

जयाप्रदा (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जयाप्रदा (Jaya Prada) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का हाथ थाम लिया है. इंटरनेट पर आई लेटेस्ट फोटो में देखा गया कि जया ने मंच पर बीजेपी (BJP) नेताओं की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के करीब आने के साथ ही अटकलें लगाई जा रहीं थी कि जया को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दी जा सकती है. लेकिन इस बात को लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि जयाप्रदा को बीजेपी रामपुर से लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) का प्रत्याशी बना सकती है. दिलचस्प बात यह है कि जयाप्रदा रामपुर सीट से ही समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी में शामिल हुईं जयाप्रदा, रामपुर से सपा नेता आजम खान के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव

ये भी कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी सोमवार देर शाम तक रामपुर सीट से चुनाव लड़ने को लेकर नाम की घोषणा कर सकती है. जिसके बाद जयाप्रदा इस सीट से चुनाव लड़ने को लेकर अपना नामांकन दाखिल करेंगी. बता दें कि एसपी ने सपा नेता आजम खान को रामपुर लोकसभा सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है.

Share Now

\