अटल बिहारी वाजपेयी का पुराना वीडियो शेयर कर वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने बृहस्पतिवार को ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के 1980 के भाषण की एक छोटी क्लिप पोस्ट की, जिसमें वाजपेई ने किसानों को अपना समर्थन देते हुए उनके दमन के खिलाफ तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार को चेतावनी दी थी.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Photo: PTI)

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर: बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने गुरुवार को ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) के 1980 के भाषण की एक छोटी क्लिप पोस्ट की, जिसमें वाजपेई ने किसानों को अपना समर्थन देते हुए उनके दमन के खिलाफ तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार को चेतावनी दी थी. Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा की जमानत याचिका खारिज.

गांधी ने ट्वीट किया, ''बड़े दिल वाले नेता के समझदारी भरे शब्द''भाजपा सांसद गांधी मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन मुखरता से कर रहे हैं.  वाजपेई के भाषण वाला उनका यह ट्वीट केंद्र सरकार के लिये उनके संदेश के रूप में देखा जा रहा है.वीडियो क्लिप में वाजपेई को एक सभा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि किसानों को डराया नहीं जा सकता.

यहां देखें वीडियो 

क्लिप में वाजपेई कहते हैं, ''अगर सरकार (किसानों को) दबाएगी, कानूनों का दुरुपयोग करेगी और शांतिपूर्ण आंदोलन का दमन करेगी, तो हम किसानों के संघर्ष में शामिल होने और उनके साथ खड़े होने से नहीं हिचकिचाएंगे. "गांधी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जो कथित रूप से भाजपा नेताओं से जुड़ी कारों से कुचले गए थे. गांधी को हाल में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटा दिया गया. इसे गांधी से पार्टी नेतृत्व की नाराजगी के रूप में देखा गया था.

Share Now

\