Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे मछली नहीं खिलाने पर गुस्साए भतीजों ने चाचा को बुरी तरह से पिटा, BHU में इलाज के दौरान मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के वाराणसी (Varanasi) से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां  दो भतीजों अपने सगे चाचा का सिर्फ इसलिए हत्या कर  दिया कि उन्होंने मछली लेकर आने पर बनाए जाने के बाद उन्हें खाने के लिए नहीं पूछा. जिससे नाराज होकर दोनों भतीजों ने  चाचा को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. घायल अवस्था में परिवार वालों ने पीड़ित को पास के अस्पताल  कबीरचौरा अस्पताल में दाखिल कराया. जहां पर उनकी तबियत गंभीर होने पर अस्पतला की तरफ से वाराणसी के  बीएचयू ट्रॉम सेंटर में ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार सिकरौल निवासी चार भाइयों में सबसे छोटे तुषार कांत  (Tushar Kant) 18 सितंबर को मछली लेकर घर आए और छत पर बनाकर अपने बड़े भाई वरुण के साथ खाने लगे.  इस दौरान दोनों भतीजों को मछली खाने के लिए न पूछना उन्हें नागवार लगा.  नाराज भतीजों ने चाचा को स्टंप और बैट से मारपीट कर घायल कर दिया था. यह भी पढ़े: आगरा: पिता ने मां और भाई-बहन की हत्या के लिए बनाया दबाव, लड़की ने खुद मौत को लगाया गले

पुलिस के अनुसार घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. फिलहाल दोनों फरार चल रहे हैं. कैंट पुलिस के इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया . जायेगा