समूचा विश्व इस वक्त कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है. ताकि अपने नागरिकों को इस महामारी से बचा सकें. कोरोना से इस जंग के दरम्यान भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन लगाए गए हैं. जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग विदेशों में फंसे हैं. ऐसे में भारत ने अपने नागरिकों को विदेशों से निकालने के लिए वंदे भारत मिशन की शुरुआत की गई थी. पहला चरण के बाद दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. जिसके तहत 32 देशों से फंसे भारतीयों की वतन वापसी कराई जाएगी. 16 मई से शुरू होने वाली यह मिशन 22 मई को समाप्त होने वाली है. इस मिशन में एयर इंडिया (Air India) और एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) दूसरी बार भी साथ होंगे. इससे पहले 12 देशों में फंसे भारतियों को वापस देश लाया गया था.
बता दें कि यूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया और फ्रैंकफर्ट, पेरिस और सिंगापुर के चुनिंदा गंतव्यों के लिए भारत से यात्रा का आरक्षण 14 मई से शुरू होगा. वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 32 देशों से 30,000 भारतीयों की स्वदेश वापसी होगी. इसके लिए 16 मई से 22 मई के बीच 149 विमानों का संचालन किया जाएगा. एयर इंडिया केवल 'वंदे भारत मिशन' के तहत स्वदेश लौटे यात्रियों के लिए ही विशेष घरेलू उड़ानें संचालित करेगी. दूसरे चरण के दौरान इन विशेष उड़ानों को चलाएगी.
ANI का ट्वीट:-
Phase II of the flights operated by Air India&Air India Express for return of stranded Indians from 32 countries will start from 16May. Reservation for travel from India to select destinations in USA,UK,Australia&to Frankfurt, Paris& Singapore will commence from 14May: Air India pic.twitter.com/iryXmIt0to
— ANI (@ANI) May 14, 2020
गौरतलब है कि भारत सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रयासरत है और बड़े पैमाने पर 'वंदे भारत मिशन' के तहत राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया और उसकी सहायक एयर इंडिया एक्सप्रेस 7 मई से इस प्रकार की विशेष उड़ानों का संचालन कर रही है. एयर इंडिया समूह कुल 64 उड़ानों का संचालन करना था और मिशन के तहत 12 देशों में फंसे 14 हजार से अधिक भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी होगी. ( आईएएनएस इनपुट)