Vande Bharat Mission: एयर इंडिया की फ्लाइट का पायलट कोरोना से संक्रमित, दिल्ली से मॉस्को जा रही फ्लाइट को वापस बुलाया गया
भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन को चौथी बार बढ़ाया गया है. वहीं वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसें भारतीयों को एयर इंडिया की फ्लाइट से लाने का काम चल रहा है. इसी बीच शनिवार को खबर है कि एयर इंडिया का पायलट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट ने मास्कों के लिए उड़ान भरी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए फ्लाइट को बीच रास्ते से ही वापस बुलाया गया.
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) की चपेट में आने के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown 4.0) को चौथी बार बढ़ाया गया है. वहीं वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसें भारतीयों को एयर इंडिया की फ्लाइट से लाने का काम चल रहा है. इसी बीच शनिवार को खबर है कि एयर इंडिया (Air India) का पायलट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट ने मास्कों के लिए उड़ान भरी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए फ्लाइट को बीच रास्ते से ही वापस बुलाया गया.
बता दें कि एयर इंडिया की इस गलती से कोरोना मामलो की संख्या बढ़ सकती थी. लेकिन इसे सही समय पर फैसला लेते हुए सुधार लिया गया है. इस फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है. इसके साथ ही भारतीयों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया के दूसरे विमान को मॉस्को भेजा गया है. यह भी पढ़ें-वंदे भारत मिशन के तहत ब्रिटेन में फंसे 93 भारतीयों को लेकर इंदौर पहुंचा विशेष विमान
ANI का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि अधिकारियों को जब पायलट के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली तब एयर इंडिया का विमान उज्बेकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंचा था जहां से इसे वापस आने का निर्देश दिया गया. खबर यह है कि टीम ने गलती से पायलट की पॉजिटिव रिपोर्ट को निगेटिव पढ़ा था.