Delhi University Students Union: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के ऑफिस में तोड़फोड़, एबीवीपी ने एनएसयुआई पर लगाया आरोप

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में तोड़फोड़ की घटना की जानकारी सामने आई है. एबीवीपी ने आरोप लगाया है की कांग्रेस के एनएसयुआई ने ऑफिस में तोड़फोड़ की है.

Credit -PTI

Delhi University Students Union Video: दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में तोड़फोड़ की घटना की जानकारी सामने आई है. एबीवीपी ने आरोप लगाया है की कांग्रेस के एनएसयुआई के छात्रों ने ऑफिस में तोड़फोड़ की है. आरोप के मुताबिक़ एनएसयुआई उपाध्यक्ष अभि दहिया, यश‌ नांदल, रौनक खत्री, सिद्धार्थ शेयोरन समेत लगभग 40 छात्रों ने रविवार सुबह तकरीबन 3 से 4 के बीच हमला करके डीयूएसयू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा के कार्यालय में तोड़फोड़ की है.

इसके साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन के विजिटर रूम और सचिव और सह-सचिव सचिन बैसला का ऑफिस भी तोड़ा गया है. एबीवीपी ने ये भी आरोप लगाया है की एनएसयुआई के छात्रों ने विजिटर रूम में रखा ठंडे पानी का वाटर डिस्पेंसर भी तोड़ और प्रिंटर को भी तोड़ दिया गया. ये भी पढ़े :Gujarat Shocker: टीचर ने छात्रा को छेड़ा, लोगों ने स्कूल में घुसकर जमकर पीटा देखें वीडियो

इस पूरी घटना को लेकर गार्ड ने बताया की तोड़फोड़ से पहले एनएसयुआई के छात्रों ने ऑफिस के पीछे उपाध्यक्ष के रूम में बैठकर शराब भी पी थी. इस पूरे मामले में एबीवीपी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय कुलपति तथा दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे.

 

Share Now

\