DUSU Elections 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 12 सितंबर को होंगे
फाइल फोटो (Photo Credits: PTI)

DUSU Elections 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (Delhi University Student Union) चुनाव 12 सितंबर को होंगे. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. नामांकन पत्र (Nomination Papers) भरने की अंतिम तिथि 4 सितंबर है और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 5 सितंबर है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा कि मतगणना की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, 12 सितंबर को मतदान (Voting) के दिन सुबह कॉलेज वाले 8.30 से 1 बजे तक वोट डाल सकते हैं. वहीं, शाम की शिफ्ट वाले दोपहर 3 से 7.30 बजे तक मतदान कर सकेंगे.

उल्लेखनीय है कि 2018-19 के दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का पैनल जीता था. डूसू अध्यक्ष पद पर फिलहाल शक्ति सिंह हैं तो वहीं, सचिव पद पर आकाश चौधरी और सह सचिव के पद पर ज्योति चौधरी हैं. यह भी पढ़ें- JNUSU Election 2018: जेएनयू छात्र संघ का चुनाव खत्म, रिकॉर्ड 70 प्रतिशत मतदान किया गया दर्ज

गौरतलब है कि कि पिछले साल डूसू चुनाव में अंकित बैसोया अध्यक्ष का चुनाव जीते थे, लेकिन उनके कागजातों में गड़बड़ी पाई गई थी, इसलिए उन्हें पद से हटाकर उपाध्यक्ष शक्ति सिंह को अध्यक्ष बनाया गया था.

भाषा इनपुट