वडोदरा: गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में सोमवार देर रात एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा वडोदरा के बावामनपुरा (Bawamanpura) इलाके में हुआ. बिल्डिंग के गिरने से सड़क पर पार्क किए गए कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है. हादसे के तुरंत बाद आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और मदद की. वडोदरा के अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग की ओर से मलबा हटाने के लिए काम किया जा रहा है
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इमारत करीब तीन दशक पुरानी है. इन दिनों इसके जीर्णोद्धार का काम चल रहा था. घटना स्थल पर अग्निशमन सेवा के 30 कर्मचारी मौके पर हैं. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों के अभी भी मलबे में में फंसे होने की आशंका है. इस पर अधिक जानकारी जल्द ही मिलने की उम्मीद है.
निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 की मौत:
Gujarat: Three persons died after an under-construction building collapsed in Bawamanpura in Vadodara late last night. Rescue operation underway. pic.twitter.com/7xE1i1Xvjc
— ANI (@ANI) September 28, 2020
भिवंडी इमारत गिरने की घटना के कुछ ही हफ्तों बाद यह घटना हुई है, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग मलबे के नीचे फंसे हुए थे और तीन दिनों में एनडीआरएफ ने शवों को बाहर निकाला और कई लोगों को बचाया भी. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना में जान गंवाने पर शोक व्यक्त किया था.