उज्बेकिस्तान: राष्ट्रपति शौकत मिर्जियॉयव 2 दिवसीय भारत दौरे पर आयेंगे

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियॉयव दो दिन के दौरे पर रविवार को भारत आ रहे हैं. यह जानकारी शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने दी. वर्ष 2016 में पद संभालने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा होगा.

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियॉयव (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली: उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियॉयव दो दिन के दौरे पर रविवार को भारत आ रहे हैं. यह जानकारी शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने दी. वर्ष 2016 में पद संभालने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा होगा. उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा. मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि एक अक्टूबर को मिर्जियॉयव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमित व प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे.

दोनों नेताओं की जून में चीन के किंगदाओ में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन के मौके पर मुलाकात हुई थी. इससे पहले पिछले साल कजाकिस्तान के अस्ताना में एससीओ सम्मेलन में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी, जब भारत को यूरेशियाई अंतर-सरकारी संगठन का सदस्य बनाया गया था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उज्बेकिस्तान के अपने समकक्ष को दावत देंगे.

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी उनसे मुलाकात करेंगे. भारत और उज्बेकिस्तान के बीच परंपरागत संबंधों का जिक्र करते हुए मंत्रालय ने कहा, "वर्ष 2011 से दोनों देशों के रिश्तों में रणनीतिक साझेदारी स्तर पर मजबूती आई है और राजनीतिक, आर्थिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, मानव संसाधन विकास, रक्षा, आतंकवाद रोधी गतिविधि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र समेत व्यापक स्तर पर सहयोग बढ़ा है."

मंत्रालय ने कहा कि मिर्जियॉयव के दौरे से द्विपक्षीय, आपसी हितों के क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मसलों पर बातचीत का मौका मिलेगा. साथ ही, भारत और उज्बेकिस्तान के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूती मिलेगी. इससे पहले उज्बेकिस्तान के अधिकारियों ने इस सप्ताह कहा था कि मध्य एशिया का यह देश अगले दो साल में भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाकर एक अरब करना चाहता है.

Share Now

\