Uttarakhand: देहरादून में भारी बारिश से तबाही, रायपुर में फटा बादल- टपकेश्वर मंदिर के पास विकराल हुई तमसा नदी

देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. देर रात देहरादून (Dehradun) जिले के रायपुर (Raipur) ब्लॉक में बादल फट गया. बादल फटने की घटना रायपुर ब्लॉक के सरखेत गांव में हुई. जानकारी के मुताबिक घटना तड़के करीब 2.45 बजे की है. सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. Earthquake in UP: लखनऊ, आसपास के जिलों में 5.2 तीव्रता का भूकंप, बहराइच रहा केंद्र. 

SDRF की टीमें देहरादून के रायपुर ब्लॉक के सरखेत गांव में बचाव अभियान में जुटी है. देहरादून जिले के रायपुर ब्लॉक के सरखेत गांव में स्थानीय लोगों ने सुबह 2.45 बजे बादल फटने की घटना की सूचना दी. SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है. कुछ लोगों ने पास के एक रिसॉर्ट में शरण ली.

टपकेश्वर मंदिर का वीडियो

सरखेत गांव में फटा बादल

इसके साथ ही देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए. देहरादून में टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास में लगातार बारिश के बाद तमसा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. राहत की बात यह है कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI ने टपकेश्वर महादेव मंदिर का वीडियो भी शेयर किया है.

टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी दिगंबर भरत गिरि ने बताया, "मंदिर में पानी पूरी ताकत से घुसा. नदी पर एक पुल था जो पूरी तरह से नष्ट हो गया है. हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान न हो."