Uttarakhand Tragedy: अब तक 72 शव और मानव शरीर के 30 हिस्से बरामद, 205 लोग अब भी लापता

विभिन्न स्थानों से कुल 72 शव और मानव शरीर के 30 हिस्से बरामद हुए. इनमें से 40 शवों और 1 शरीर के हिस्से की पहचान कर ली गई है. चमोली पुलिस के अनुसार, अब तक जोशीमठ पुलिस स्टेशन में 205 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

उत्तराखंड हादसा (Photo Credits ANI)

विभिन्न स्थानों से कुल 72 शव और मानव शरीर के 30 हिस्से बरामद हुए. इनमें से 40 शवों और 1 शरीर के हिस्से की पहचान कर ली गई है. चमोली पुलिस के अनुसार, अब तक जोशीमठ पुलिस स्टेशन में 205 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. बता दें कि 7 फरवरी को रविवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर के फटने के कारण भारी तबाही आयी. बाढ़ के कारण धौली गंगा नदी में बाढ़ आ गई जिसके कारण नदी किनारे बसे गांव बाढ़ के पानी के साथ बह गए.

जिन शवों की पहचान नहीं हो पाई है उनके डीएनए सैंपल संरक्षित किए जा रहे हैं. जिला पुलिस ने कहा कि अब तक जोशीमठ पुलिस स्टेशन में 205 व्यक्तियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. यह कहा गया है कि लापता लोगों के 110 परिवार के सदस्यों, 58 शवों और 28 मानव शरीर के अंगों के डीएनए सैम्पल मिलान के लिए देहरादून में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजे गए हैं. यह भी पढ़ें: Uttarakhand Glacier Burst: ग्लेशियल आउटबर्स्ट फ्लड क्या है? ग्लेशियर कैसे और क्यों टूटता है, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

देखें ट्वीट:

इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने 19 दिनों के लिए एनटीपीसी की क्षतिग्रस्त तपोवन परियोजना स्थल पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा के लिए तपोवन का दौरा किया. इस तबाही को करीब 20 दिन हो चुके हैं लेकिन चमोली में अब भी बचाव कार्य जारी है. अब भी 205 लोग लापता है.

Share Now

\