Uttarakhand Rain Red Alert: उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, सतर्क रहने की अपील

उत्तराखंड में मानसून के कारण कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने 5 और 6 जुलाई के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

Credit -Photo credit: Pixabay

देहरादून, 5 जुलाई : उत्तराखंड में मानसून के कारण कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने 5 और 6 जुलाई के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

कुमाऊं के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, गढ़वाल के अधिकांश हिस्सों में भी भारी बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यह भी पढ़ें : Ashwini Vaishnav: पीएम मोदी के विजन के अनुरूप रेलवे का विकास जारी

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि भारी बारिश के चलते आम जनता को सतर्क रहने की जरूरत है. बीते कई दिनों से प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बाद भूस्खलन के साथ-साथ नदी-नाले उफान पर हैं. प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी है.

उन्होंने नदी-नालों के आसपास जाने से बचने की सलाह देते हुए कहा कि अगर बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करें, अन्यथा सुरक्षित स्थान पर ही रहें, ताकि जान-माल का नुकसान ना हो. हालांकि, 7 जुलाई से बारिश में कमी दर्ज होने का पूर्वानुमान भी जताया है.

उन्होंने कहा कि कुमाऊं जिले में दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को नदी में जाने से बचने की सलाह दी गई है. पहाड़ पर आने-जाने वाले लोगों को भी धैर्य रखने की अपील करते हुए उन्होंने प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है.

Share Now

\