
देहरादून,12 अगस्त: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के 6 जिलों में भारी बारिश होना बताया गया है. इसमें देहरादून, टिहरी पौड़ी नैनीताल और उधम सिंह नगर सहित चंपावत के लिए रेड अलर्ट तथा अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले एक सप्ताह से पूरे प्रदेशभर में हो रही बरसात की वजह से सैकड़ों सड़कें बंद हैं और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यह भी पढ़ें: Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में बारिश का प्रकोप जारी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि, पर्वतीय और मैदानी इलाकों में कई कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. लिहाजा आपदा प्रबंधन केंद्र और जिला प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है. साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि, वह भूस्खलन व संवेदनशील क्षेत्रों में न जाए. साथ ही नदियों के किनारे तथा सड़कों में बहने वाले गधेरे और रपटों को न पार करें.
देखें ट्वीट:
Red Alert: Critical Rainfall Expected
Urgent red alert issued for #Uttarakhand as heavy to very heavy rainfall, reaching extremely heavy levels (more than 204.4 mm), is forecasted for August 13th & 14th.
Stay safe!@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/sBTPeD0HmZ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 12, 2023
इसके अलावा भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चंपावत डीएम नवनीत पांडे ने आज कक्षा 1 से 12 तक सरकारी गैर सरकारी,निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में आज छुट्टी घोषित की है.
-