Uttarakhand Lok Sabha Election Results 2024: उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर आगे चल रही है BJP, में काउंटिंग जारी

उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर किसका कब्जा होगा यह आज तय हो जाएगा. उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रूझानों में बीजेपी सभी 5 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है.

Bhartiy janta party | ANI

देहरादून: उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर किसका कब्जा होगा यह आज तय हो जाएगा. उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रूझानों में बीजेपी सभी 5 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है. रूझान नतीजों में तब्दील होते हैं और बीजेपी उत्तराखंड में एक बार फिर इतिहास दोहरा देगी. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों जीती थीं. उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर इस बार लोकसभा चुनावों में 83,21,207 मतदाताओं ने मतदान किया था. जिसमें प्रदेश की लगभग 40 लाख महिला और 43 लाख पुरूष मतदाता थे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि नैनीताल उधमसिंह नगर, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ और हरिद्वार लोकसभा सीटों की मतगणना दोपहर 1 से 2 बजे तक पूरी हो जाएगी. यानी इन चारों सीटों का परिणाम दोपहर 2 बजे तक घोषित हो जाएगा. हरिद्वार सीट की मतगणना में सबसे ज्यादा समय लग सकता है.

प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी के मुखिया महेंद्र भट्ट हैं. जो वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं. जबकि प्रदेश की बागडोर चम्पावत से बीजेपी विधायक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों में है. तो वहीं, राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा हैं.

फिर क्लीन स्वीप करेगी बीजेपी?

साल 2014 और 2019 में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर दोनों बार बीजेपी का कब्जा रहा था. जिसमें साल 2014 में बीजेपी का वोट प्रतिशत 61.01 प्रतिशत था, तो वहीं कांग्रेस का साल 2014 का वोट प्रतिशत 31.40 प्रतिशत था.

साल 2019 में बीजेपी का वोट प्रतिशत 61.01 से घटकर 55. 30 प्रतिशत पर आ गया, वहीं 2019 में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 31.40 से बढ़ कर 34 प्रतिशत पर आ गया.

लोकसभा की पांच सीटों पर मतगणना

उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर इस बार 55 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिसमें टिहरी सीट से 11, पौड़ी गढ़वाल सीट से 13, अल्मोड़ा में 7, नैनीताल में 10 और हरिद्वार में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 2024 में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर 2 सीटें ऐसी हैं, जहां कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में 2 मैदानी क्षेत्र की हैं तो बाकी 3 सीटें पहाड़ी इलाकों की है.

हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव मैदान में हैं, तो कांग्रेस से उनके सामने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बड़े बेटे वीरेंद्र रावत हैं. अल्मोड़ा संसदीय सीट से बीजेपी के अजय टम्टा मैदान में हैं तो कांग्रेस से प्रदीप टम्टा हैं. पौड़ी गढ़वाल सीट से बीजेपी के अनिल बलूनी चुनाव मैदान में हैं, वहीं कांग्रेस से गणेश गोदियाल मैदान में हैं.

Share Now

\