
देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर नौ कांची नामक स्थान पर सोमवार को भूस्खलन हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है, जबकि दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी दी कि, "यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हुए भूस्खलन में एक व्यक्ति घायल हुआ है और दो लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है."
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि घायल व्यक्ति मुंबई का रहने वाला है. उसे तुरंत जनकीचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
SDRF, NDRF और पुलिस टीम मौके पर जुटी
जिलाधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर राहत-बचाव कार्य में लगी हुई हैं. मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
यात्रियों के लिए चेतावनी और सतर्कता जरूरी
बारिश के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन आम हो जाता है. इसलिए यमुनोत्री यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों से सतर्कता बरतने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.