Snowfall in Kedarnath: केदारनाथ में नहीं रुक रहा बर्फबारी का सिलसिला, रजिस्ट्रेशन बंद; बर्फ से ढकी पूरी घाटी (Watch Video)

चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) की शुरुआत शनिवार 22 अप्रैल से शुरू हो गयी है. मंगलवार यानि 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले यहां भारी बर्फबारी जारी है.

Snowfall in Kedarnath | Photo: ANI

देहरादून: चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) की शुरुआत शनिवार 22 अप्रैल से शुरू हो गयी है. मंगलवार यानि 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले यहां भारी बर्फबारी जारी है. राज्य सरकार ने केदारनाथ धाम में हो रही बारिश-बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं-पर्यटकों से मौसम के पूर्वानुमान को देखकर ही यात्रा करने की अपील की है. 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है. केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखे से कटा सिर, यूकाडा के एक अधिकारी की मौत.

बर्फबारी होने के बाद सरकार की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार 30 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. केदारनाथ पैदल मार्ग और मंदिर के आस-पास तीन से चार फीट की बर्फ जमी है. उत्तराखंड सरकार ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर केदारनाथ के लिए तीर्थयात्रियों का पंजीकरण रोका गया है.

देखें Video:

न्यूज एजेंसी ANI ने केदारनाथ धाम का वीडियो साझा किया है. वीडियो में पूरी केदार घाटी बर्फ की चादर में लिपटी नजर आ रही है. चारों और सिर्फ सफेद बर्फ दिख रही है. प्रशासन द्वारा मार्ग से बर्फ हटाने का काम भी जारी है.

देश-विदेश से केदारनाथ धाम आने वाले समस्त श्रद्धालुओं से राज्य सरकार ने धाम जाने से पहले मौसम का पूर्वानुमान देखने की अपील की है. इसके साथ ही बारिश और ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े की व्यवस्था अपने साथ रखें. बर्फबारी और अत्यंत ठंड होने के कारण यात्रा के दौरान तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Share Now

\