Bird Flu: बर्ड फ्लू को लेकर उत्तराखंड सरकार सतर्क, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

बर्ड फ्लू को लेकर उत्तराखंड सरकार सतर्क, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

बर्ड फ्लू ( फोटो क्रेडिट- Wikimedia Commons)

देहरादून: कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, समेत अन्य राज्यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि होने के बाद हडकंप मचा हुआ है. जिन राज्यों में इस बीमारी की पुष्टि हुई हैं. उस राज्य की सरकारें मुर्गियों, चूजों और अंडों के आयात पर रोक लगाने के साथ ही चिड़िया घर को बंद करा रहे हैं. ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. वहीं उत्तराखंड में अब तक अधिकारिक रूप से बर्ड फ़्लू के बारे में पुष्टि नहीं हुई हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस महामारी को लेकर पूरी तरह से सतर्क हो गया हैं. बर्ड फ्लू को लेकर ही रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक एडवाइजरी जारी हुआ हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई हैं. ऐसे में इस महामारी के रोकथाम के लिए हमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा. इसलिए जिला स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीमों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किये जाने की जरूरत हैं. एडवाइजरी में इसके अलावा जिला स्तर पर पर्याप्त मात्रा में एंटीवायरल औषधि ओसेल्टामिविर, पीपीई किट, एन-95 मास्क आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित किये जाने की बात कही गई हैं. यह भी पढ़े: Bird Flu: बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद कानपुर चिड़ियाघर बंद, चार पक्षी पाए गए मृत

वहीं इसके पहले उत्तराखंड में बर्ड फ्लू को देखते हुए रोकथाम के लिए ऐहतियात के तौर पर पशुपालन विभाग ने संक्रमित राज्यों से मुर्गियों, चूजों और अंडों के आयात पर रोक लगा दी है. ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. हालांकि बर्ड फ्लू को लेकर उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर कौवों की मौत के मौत के मामले सामने आने के बाद से ही राज्य पशुपालन विभाग पूरी तरह से सतर्क है.

Share Now

\