Chardham Yatra 2020 from July 1: जुलाई की 1 तारीख से शुरू होगी चारधाम यात्रा, सिर्फ उत्तराखंड के लोग ही कर सकेंगे दर्शन

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि अभी राज्य के भीतर के लोगों को ही मंजूरी दी जा रही है. इसके लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की हैं.

बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम (Photo Credit: Wikimedia Commons)

देहरादून: उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा 1 जुलाई से शुरू की जाएगी. फिलहाल उत्तराखंड के लोगों (Uttarakhand Residents) को ही इस यात्रा में शामिल होने की मंजूरी दी गई है. सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की हैं.

उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड (Uttarakhand Chardham Devasthanam Board) के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि अभी राज्य के भीतर के लोगों को ही मंजूरी दी जा रही है. आदेश में कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति में COVID-19 के समान लक्षण हैं, तो तीर्थ यात्री को तीर्थ यात्रा पर जाने से बचना चाहिए. यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान, कहा- चीन को यह समझना होगा कि 1962 का नहीं, ये 2020 का भारत है.

यात्रा के लिए लोगों को संबंधित धाम के जिला प्रशासन से मंजूरी लेनी होगी. मंजूरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. लोकल प्रशासन से यात्रा पास जारी होने के बाद ही लोग यात्रा कर सकेंगे. ये आवेदन जिला प्रशासन की वेबसाइट पर किया जा सकता है.

चारधाम यात्रा के लिए गाइडलाइंस:

यहां देखें पूरी गाइडलाइंस-

इस बीच, सोमवार तक पहाड़ी राज्य में कुल कोरोना वायरस संक्रमण के 2,823 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,018 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\