Char Dham Yatra: उत्तराखंड में भारी वर्षा और भूस्खलन की आशंका के चलते चार धाम यात्रा रविवार को एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी. लेकिन सोमवार को गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी दी कि चार धाम यात्रा पर लगाया गया 24 घंटे का प्रतिबंध अब हटा लिया गया है.प्रशासन के इस फैसले से श्रद्धालुओं में ख़ुशी की लहर हैं. क्योंकि एक बार वे फिर चार धाम यात्रा के लिए सुबह सुबह निकल पड़े हैं.
जिलों के जिलाधिकारियों को खास निर्देश
आयुक्त ने बताया कि यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में मौसम की स्थिति के आधार पर यात्रा से जुड़े वाहनों को रोकने या जारी रखने का निर्णय लें. यह भी पढ़े: Registration for Char Dham Yatra Begins: चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू, पहले दिन रिकॉर्ड 1.75 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेश
इससे पहले रविवार को गढ़वाल आयुक्त ने बताया था कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और भूस्खलन की बढ़ती आशंकाओं को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई थी. भारी बारिश के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया था, जो यात्रा को जोखिमपूर्ण बना रहा था. इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया था.
आयुक्त ने कहा कि यह कदम श्रद्धालुओं की जानमाल की सुरक्षा के लिए उठाया गया है, ताकि मार्गों पर फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.













QuickLY