Uttarakhand: भारी बारिश के कारण अल्मोड़ा में हाईवे पर आया मलबा, दो घंटे यातायात बंद

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के क्वारब में हाईवे पर बुधवार शाम बरसाती नाले के साथ मलबा आने से यातायात ठप हो गया. जिले में बुधवार शाम पहाड़ी इलाकों में कई जगह जोरदार बारिश हुई.

Heavy rain

नैनीताल, 23 मई : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के क्वारब में हाईवे पर बुधवार शाम बरसाती नाले के साथ मलबा आने से यातायात ठप हो गया. जिले में बुधवार शाम पहाड़ी इलाकों में कई जगह जोरदार बारिश हुई. अल्मोड़ा हाईवे पर क्वारब के समीप पहाड़ी से मलबा आ गया, जिससे करीब दो घंटे तक हाईवे बंद रहा. मलबा पास की एक दुकान के भीतर भी घुस गया.

वहीं, मुक्तेश्वर में भी जोरदार बारिश हुई है. भीमताल और नैनीताल में हल्की फुहारों से राहत मिली. नैनीताल सहित आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह से ही मौसम में नमी थी. इससे जहां तेज गर्मी से राहत महसूस हुई वहीं शाम करीब चार बजे मुक्तेश्वर, क्वारब, रामगढ़ आदि इलाकों में जोरदार बारिश हुई. इससे कई जगह सड़कों पर पानी भर गया. यह भी पढ़ें : Bihar Politics: लोकसभा चुनाव में 200 जनसभाएं करने के उपलक्ष्य में तेजस्वी, सहनी ने काटा केक

भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर क्वारब पुल के समीप भूस्खलन के कारण गधेरे के साथ पहाड़ी से भारी मलबा आ गया. इससे हाईवे बाधित हो गया. मलबा हाईवे किनारे स्थित ग्राम प्रधान क्वारब नीमा देवी की दुकान में घुस गया. सूचना पर हाईवे खोलने के लिए जेसीबी भेजी गई. कोश्याकुटौली के एसडीएम बी.सी. पंत ने बताया कि मौके पर जेसीबी भेजकर करीब दो घंटे बाद हाईवे से मलबा हटाया जा सका. इधर लंबे समय बाद हुई बारिश से मुक्तेश्वर, रामगढ़ क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है.

Share Now

\