Love Jihad Row: उत्तराखंड में नहीं थम रहा 'लव जिहाद' पर बवाल, सीएम धामी आज करेंगे अहम बैठक
Pushkar Singh Dhami (Photo: ANI)

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में लव जिहाद के मामलों पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तरकाशी के पुरोला में किशोरी को भगाने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ और राज्य के अन्य हिस्सों से भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. चमोली, हरिद्वार में मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर फंसाने का मामला सामने आने के बाद राज्य की जनता में आक्रोश है. उत्तराखंड में पांच महीनों में 13 बाघों की मौत पर वन मंत्री का बेतुका बयान, कहा- जो जन्म लेता है तो उसकी मृत्यु भी होती है.

पूरे मामले में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'हमने लव जिहाद के मामलों की सख्त जांच और कार्रवाई की मांग की है. आज हम डीजीपी और अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे.'

उच्च अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक 

बता दें कि चमोली जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने के प्रयास के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के निवासी गुलजार मलिक और असलम को चमोली जिले में गौचर कस्बे के रानो गांव से गिरफ्तार किया गया.

वहीं खुद को हिंदू बताने और दो नाबालिग बहनों को भगा ले जाने की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति को उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया गया. मोरी थाना प्रभारी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला निवासी व्यक्ति को दोनों लड़कियों की मां द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया. इससे पहले राज्य के उत्तरकाशी जिले के पुरोला कस्बे से दो लोगों ने एक नाबालिग के अपहरण का प्रयास किया था.