Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन से लिया जायजा, कर्मचारियों को तेजी से कार्य करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन से लिया जायजा (Photo Credits: ANI)

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में पुननिर्माण कार्य का ड्रोन से जायजा लिया. उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण परियोजना और बद्रीनाथ मास्टरप्लान (Badrinath Masterplan) में प्रगति का निरीक्षण किया. धामी ने अधिकारियों को केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों और बद्रीनाथ मास्टरप्लान निर्माण कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा इन कार्यों का निष्पादन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए. यह भी पढ़ें: Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 'उत्तराखंड भूकंप अलर्ट' ऐप किया लॉन्च, इस तरह के App को बनाने वाला पहला राज्य बना

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बद्रीनाथ मंदिर (Badrinath Temple) परिसर के सौंदर्यीकरण, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, आगमन प्लाजा और अन्य कार्यों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए मैन पावर बढ़ाने के भी निर्देश दिए. केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए 170 करोड़ रुपये की लागत के तहत, कमांड एंड कंट्रोल रूम, कतार प्रबंधन प्रणाली आश्रय, अस्पताल भवन, संगम घाट पुनर्निर्माण और शंकराचार्य समाधि कार्य, ये पांच निर्माण कार्य प्रगति पर हैं. केदारनाथ पुनर्निर्माण के दूसरे चरण का काम भी शुरू किया जा चुका है. ख़बरों के अनुसार बद्रीनाथ मास्टरप्लान का भी कार्य जारी है, मास्टरप्लान के तहत कार्यों के लिए 250 करोड़ रुपये की व्यवस्था है.