उत्तराखंड: उत्तरकाशी-यमुनोत्री हाइवे पर गहरी खाई में गिरी बस, दर्दनाक हादसे में 12 की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी-यमुनोत्री हाईवे पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस बस में 20 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है.

बस दुर्घटना (Photo Credits: Facebook)

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड से एक दर्दनाक वाकया सामने आया है. जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी-यमुनोत्री हाईवे पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि यह  दर्दनाक हादसा डामटा के पास हुआ है, जहां एक बस गहरी खाई में गिर गई है. इस बस में 20 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है. इस हादसे के बाद राहत-बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है और अब तक घटना स्थल से 9 यात्रियों के शवों को बरामद कर लिया गया है.

इस हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन और स्थानीय लोग राहत बचाव के कार्य में जुट गए और दुर्घटना में जख्मी हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. यह हादसा रविवार की दोपहर तकरीबन 12.30 बजे हुआ है. बताया जा रहा है कि डामटा से करीब 3 किलोमीटर पहले अचानक बस चालक ने अपना संतुलन खो दिया और बस 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

जिलाधिकारी आशीष चौहान के मुकाबिक, इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी 4 लोगों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से देहरादून भेजा गया है. उन्होंने बताया कि खाई में गिरने के बाद बस यमुना नदी से कुछ दूर पहले ही कहीं अटक गई.

Share Now

\