Uttarakhand Bus Accident VIDEO: नैनीताल में एक बड़ा हादसा हुआ है. जिसमे एक बस खाई में गिर गई. नैनीताल से हिसार लौट रही शिक्षकों से भरी बस नैनीताल - कालाढूंगी रोड में घटगड़ के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. सूचना पर मौके पर पहुची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर 22 घायलों को खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतु हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बस में 31 लोग सवार थे. इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है. नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि देर शाम हरियाणा हिसार से नैनीताल घूमने आए शिक्षकों से भरी बस नैनीताल - कालाढूंगी रोड में घटगड़ के समीप खाई में गिरने की सूचना पर मौके पर पहुची एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए. खाई में गिरी बस में से 22 घायलों को बाहर निकलकर 108 की मदद से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.जबकि इस बस हादसे में बस चालक सहित, एक 7 वर्षीय बालिका और 5 महिलाओं के शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है. यह भी पढ़े: Uttarakhand Bus Accident: उत्तरकाशी बस हादसे में 7 की मौत, 27 घायल, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
Video:
#UPDATE | Uttarakhand | 7 people died after a bus crashed into a ditch in Nainital district. So far 28 people have been rescued and further rescue operations are underway: SDRF https://t.co/2sJLGiwvkL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 9, 2023
घायलों में 1- सोनाली पुत्री सुभाष उम्र 23 वर्ष हिसार नौली कलर हरियाणा 2- पूजा पुत्री लिलू राम उम्र 26 3- मोनिका पत्नी प्रवीन उम्र 31 वर्ष 4- मुस्कान पुत्री सुभाष उम्र 21 वर्ष 5- कमलप्रित कौर उम्र 13 वर्ष 6- इशिता उम्र 5 वर्ष 7- विनीता उम्र 28 वर्ष 8- सोनिया उम्र 26 वर्ष 9- अमरजीत उम्र 31 वर्ष 10- रोमिला उम्र 59 वर्ष 11 - गोठान सिंह उम्र 34 वर्ष 12- प्रियंका उम्र 32 वर्ष 13- सुनीता उम्र 34 वर्ष 14- अभिषेक पुत्र निलू राम उम्र 23 वर्ष 15 - शिवेंद्र कौर उम्र 40 वर्ष 16- कपिल पुत्र उम्र 36 वर्ष 17- अंकित पुत्र विनोद कुमार उम्र 14 वर्ष 18- उर्मिला उम्र 35 वर्ष 19- रोगन पुत्र धर्म सिंह उम्र 33 वर्ष 20- करीना पुत्र प्रेम कुमार उम्र 23 वर्ष शामिल हैं.