उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरी 18 यात्रियों से भरी बस, देखें वीडियो
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे पर एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई. बस में सवार 18 यात्रियों में से एक की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. मौके पर SDRF और पुलिस की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
उत्तराखंड से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है. रुद्रप्रयाग जिले में बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर नाम की जगह के पास एक बस अपना नियंत्रण खो बैठी और सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरी. बताया जा रहा है कि यह बस 18 सीटर थी और हादसे के वक्त इसमें 18 लोग सवार थे.
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, बस यात्रियों को लेकर जा रही थी जब घोलतीर के पास अचानक ड्राइवर ने बस से अपना कंट्रोल खो दिया. इसके बाद बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में होते हुए अलकनंदा नदी के तेज बहाव में समा गई.
बचाव का काम तेजी से जारी
हादसे की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. तुरंत स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें मौके पर पहुंच गईं और बचाव अभियान शुरू कर दिया. गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि सात लोग घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत नदी से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बस में कुल 18 लोग थे और बचाव का काम पूरी तेजी से चल रहा है. पहाड़ी इलाका और नदी का तेज बहाव होने के कारण बचाव कार्य में थोड़ी मुश्किलें भी आ रही हैं, लेकिन टीमें पूरी कोशिश कर रही हैं.
फिलहाल, हादसे के कारणों का ठीक-ठीक पता नहीं चल पाया है. प्रशासन की पहली प्राथमिकता सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालना और घायलों का इलाज कराना है. घटना की पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी.