Uttarakhand: लाठीचार्ज के बाद छात्रों का उत्‍तराखंड बंद का ऐलान, देहरादून में धारा 144 लागू- CM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

त्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को कानून व्यवस्था की स्थिति और लाठीचार्ज के पूरे क्रम की विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं. सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जांच के बाद विस्तृत जांच रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराई जाएगी.

छात्रों ने किया विरध प्रदर्शन (Photo: ANI)

देहरादून: भर्ती घोटालों को लेकर उत्तराखंड के युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. गुरुवार को राजधानी देहरादून में भारी संख्या में पहुंचे युवाओं ने जमकर हंगामा किया. गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं का आक्रोश कुछ ही देर में राजधानी की सड़कों पर दिखने लगा. सड़कें जाम हो गईं. इस बीच पुलिस द्वारा लाठीचार्ज शुरू करने से मामला और बढ़ गया. वहीं आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. Joshimath Sinking: जोशीमठ में नए घरों में भी आई दरारें, लोग खौफजदा. 

पूरे मामले में अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मुख्य सचिव को कानून व्यवस्था की स्थिति और लाठीचार्ज के पूरे क्रम की विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं. सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जांच के बाद विस्तृत जांच रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने युवाओं से किसी के भी बहकावे में नहीं आने और भ्रमित नहीं होने की अपील की है.

छात्रों पर लाठीचार्ज

पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगार संघ ने शुक्रवार को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है. जिला प्रशासन ने प्रशासन ने घंटाघर के पास धारा 144 लागू कर दी है.

सीएम धामी का ट्वीट

बिगड़ते हालात के बीच अब सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है. सीएम ने युवाओं को आश्वस्त किया कि उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा. कहा कि हमने घोटाला किया न दबाया है. उन्होंने युवाओं से किसी के बहकावे न आने की अपील की.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि युवाओं के हितों की रक्षा करना सबसे पहला दायित्व है. नकल रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा. घोटाले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह ने बताया कि लोक सेवा चयन आयोग और अधीनस्त सेवा चयन आयोग की ओर से करवाई गई सभी परीक्षाओं में जमकर धांधली हुई है.

Share Now

\