नैनीताल: देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित नैनीताल (Nainital) शहर में इन दिनों लोग आदमखोर तेंदुए (Leopard) के आतंक के साए में जीने को मजबूर हैं. बताया जा रहा है कि आसपास के इलाकों में नजर आने के बाद तेंदुए ने नैनीताल शहर में दस्तक दे दी है. शनिवार की रात शहर के तल्लीताल (Tallital) में स्थित एक घर में अचानक तेंदुआ घुस आया, जहां तेंदुए ने घर के एक पालतू कुत्ते पर हमला (Leopard Attack on Dog) कर दिया और कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुए के आंतक से लोगों में डर का माहौल है. ऐसे में यहां के स्थानीय लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
तेंदुए के हमले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तेंदुआ एक घर में घुसता है और वो घर में मौजूद कुत्ते पर न सिर्फ हमला करता है, बल्कि उसे अपने साथ उठाकर भाग जाता है. जानकारी के अनुसार, रात में 10 बजे के करीब घर के आंगने में अचानक कुत्ते भौंकने लगे. इस बीच आंगन में खड़े एक कुत्ते पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जब तक परिजन बाहर जाकर देखते, तेंदुआ कुत्ते को उठा ले गया. यह भी पढ़ें: कर्नाटक में दीवार फांदकर घर में घुसा तेंदुआ, कुत्ते को बनाया शिकार, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
#WATCH Uttarakhand: A leopard entered a house, attacked and killed a dog & took it away last night in Tallital. pic.twitter.com/xX2tf4KYMt
— ANI (@ANI) July 19, 2020
इस घटना के बाद से आसपास के लोगों में दहशत बनी हुई है और लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की गुजारिश की है. वहीं पास ही के चारखेत इलाके में भी तेंदुए का आतंक बना हुआ है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में तेंदुआ अब तक कई पालतू पशुओं को अपना शिकार बना चुका है. यहां ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग द्वारा पिंजरा भी लगाया गया, लेकिन तेंदुए को पकड़ने में अब तक कामयाबी नहीं मिल पाई है.