Uttarakhand: पौड़ी बस हादसे में 25 शव बरामद, कई लोग अब भी लापता; रेस्क्यू कार्य जारी

पौड़ी जिले के बीरोंखाल में सीमडी बैंड के पास तेज रफ्तार बस नयार नदी में जा गिरी. इस हादसे में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. हादसे में अब तक 25 शव बरामद कर लिए गए हैं.

पौड़ी में बड़ा हादसा (Photo: ANI)

कोटद्वार, 4 अक्टूबर: पौड़ी (Pauri Garhwal) जिले के बीरोंखाल में सीमडी बैंड के पास तेज रफ्तार बस नयार नदी में जा गिरी. इस हादसे में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. हादसे में अब तक 25 शव बरामद कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि बस में 50 से अधिक बाराती सवार थे. रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने अभी तक 25 शवों को निकाला है. अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. क्योंकि अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. Uttarakhand: उत्तरकाशी में एवलांच में फंसे 10 पर्वतारोहियों के शव बरामद, भारी बर्फबारी के बीच लापता ट्रैकर्स की खोज जारी. 

वहीं, पौड़ी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने डीएम पौडी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारियों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और जिले के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये. कहा कि शासन स्तर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए. मुख्यमंत्री ने फोन पर लैंसडाउन विधायक से भी बात की है.

मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घायलों का हर संभव उपचार की व्यवस्था तथा राहत एवं बचाव कार्यों में समन्वय के साथ तेजी लाये जाने के निर्देश दिये है. मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा डॉ. रणजीत सिन्हा को निर्देश दिये कि आपदा प्रबन्धन तंत्र को निरन्तर सक्रियता से संचालित किया जाए तथा आपदा की स्थिति पर बराबर नजर रखी जाय.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद समस्त तैयारियों को पर्यवेक्षण कर रहे हैं. सल्ट से एसडीएम और ऐंबुलेंस, लाईट, बचाव उपकरण, रामनगर से दो ऐंबुलेंस, हल्द्वानी से एक एम्बुलेंस और राहत और बचाव कार्य से सम्बंधित राहत सामग्री मौके पर भेजी जा रही है.

रामनगर और हल्द्वानी के अस्पताल में तैयारियां कर ली गई हैं. डीएम नैनीताल और अल्मोड़ा खुद व्यवस्था में लगे हैं. मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी की घटना की भी स्थिति की जानकारी ली. साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने कल के पूर्व प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं.

Share Now

\