Uttarakhand Cloud Burst: पिथौरागढ़ में बादल फटने से बड़ी तबाही, अब तक तीन बच्चों के शव बरामद, रेस्क्यू तेज करने के लिए बनाया जा रहा हैलीपैड
उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बार फिर बारिश कहर बनकर टूटा है. सोमवार सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले के जुम्मा गांव (Jumma Village) में बादल फटने से बड़ी तबाही मची है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, मलबे में सात लोगों के दबे होने की संभावना है. जबकि अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टी हुई है.
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बार फिर बारिश कहर बनकर टूटा है. सोमवार सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले के जुम्मा गांव (Jumma Village) में बादल फटने से बड़ी तबाही मची है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, मलबे में सात लोगों के दबे होने की संभावना है. जबकि अब तक तीन बच्चों के शव बरामद किए गए हैं. उत्तराखंड में भारी बारिश जारी, धामी ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया
पिथौरागढ़ के ज़िलाधिकारी डॉ आशीष चौहान (Ashish Chauhan) ने बताया, "हमें 7 लोगों के दबने और 2 शव मिलने की सूचना मिली है. घटनास्थल के लिए राहत सामग्री को पहुंचाया जा रहा है. एसडीआरएफ (SDRF), एसएसबी (SSB) की टीम को वहां भेज दिया गया है."
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने ट्वीट कर कहा “पिथौरागढ़ जनपद के जुम्मा गांव के पास भूस्खलन की वजह से 2 लोगों की दुखद मौत एवं 5 अन्य की मलबे में दबे होने की खबर है. इस विषय में जिलाधिकारी से बात कर रेस्क्यू मिशन तेज करने का निर्देश दिया है. मैं वहां फंसे लोगों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ.”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी से फोन पर बात कर धारचूला तहसील के जुम्मा गांव में भारी वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी ली. उन्होंने प्रभावितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने एवं घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
बीते रविवार की देर रात को भारी बारिश के चलते गांव के जामुनी तोक में लगभग 5 तथा सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि लगभग 7 व्यक्तियों के लापता होने की सूचना है.
जिलाधिकारी चौहान ने अवगत कराया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हैलीकॉप्टर से कराए जाने हेतु क्षेत्र में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है. राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ तथा रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है.