पीएम मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर का करेंगे शिलान्यास, सभी मुख्यमंत्रियों को भी भेजा जाएगा न्योता
राम मंदिर स्ट्रक्चर (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन के लिए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से पीएम मोदी (PM Modi) को 3 और पांच अगस्त दो तारीखों का न्योता भेजा गया था. पीएमओ ऑफिस की तरफ से दो तारीखों में 5 अगस्त का न्योता स्वीकार किए जाने के बाद पीएम मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के लिए आएंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Shri Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra) के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी के अनुसार प्रधानमंत्री अयोध्या आने के बाद हनुमानगढ़ी के साथ ही स्थापित राम लला के दर्शन करेंगे. जिसके बाद मंदिर का शिलान्यास करेंगे. वहीं ट्रस्ट की तरफ से बताया गया कि भूमि पूजन समारोह में शामिल होने के लिए कई बड़े नेताओं के साथ ही राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा जाएगा.

वही मीडिया को जानकारी देते हुए स्वामी गोविंद देव गिरी (Swami Govind Dev Giri) ने कहा कि पीएम मोदी पांच अगस्त को जब राम जन्म भूमि का भूमि पूजन करने आयेंगे. उस दौरान कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए वहां 200 से ज्यादा लोग मौजूद नहीं होंगे और सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा. यह भी पढ़े: शिवसेना विधायक की मांग, सीएम उद्धव ठाकरे को राम मंदिर भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाए

वहीं मंदिर ट्रस्ट की तरफ से जानकारी दी गई है कि लगभग 40 किलो के चांदी की ईंट से राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी. ट्रस्ट की तरफ से बताया गया कि सभी संतो की इच्छा थी कि पीएम मोदी अयोध्या आएं और राम मंदिर की नींव रखें. जो पीएमओ ऑफिस की तरफ से उनका आमंत्रण स्वीकार कर लिया गया है. वहीं मंदिर के भूमि को लेकर जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के बाद 12:15 मिनट पर राम मंदिर की आधारशिला रखी जायेगी. इसके बाद मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा.