लगभग सभी बोर्ड के एग्जाम रिजल्ट आ चुके हैं. रिजल्ट्स से पहले बच्चे बहुत नर्वस रहते हैं. आज के कॉम्पटिशन के दौर में हर बच्चा अच्छे मार्क्स लाना चाहता है और इसके लिए उस पर परिवार का भी काफी प्रेशर होता है. जिसकी वजह से बच्चे पढ़ाई का बहुत ज्यादा प्रेशर ले लेते हैं और प्रेशर में आकर गलत कदम उठा लेते हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के नोएडा में सामने आया हैं. यहां एक बच्ची ने परीक्षा में फेल होने के डर से रिजल्ट से पहले ही फांसी लगा ली. बच्ची को इंग्लिश में फेल होने का डर था. लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसे 70% नंबर मिले और जिस सब्जेक्ट में उसे फेल होने का डर था उसमें उसने 82 अंक हासिल किए.
शर्मिष्ठा राउत नाम की बच्ची बहुत टैलेंटेड थी. उसने पेंटिंग में भी कई अवार्ड्स जीते थे. 10 वीं क्लास की छात्रा शर्मिष्ठा के माता-पिता का कहना है कि उन्होंने कभी अपनी बेटी पर पढ़ाई का प्रेशर नहीं डाला. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी जबसे इंग्लिश की परीक्षा देकर आई थी तबसे बहुत परेशान थी. एग्जाम में लंबे उत्तर की वजह से कई प्रश्न छुट गए थे. जिसकी वजह से उसे फेल होने का डर था.
यह भी पढ़ें: तेलंगाना: 12वीं की परीक्षा में फेल होने के बाद एक हफ्ते में 19 विद्यार्थियों ने की आत्महत्या
बता दें कि 10 वीं कक्षा की छात्रा शर्मिष्ठा राऊत ने रिजल्ट के तीन दिन पहले ही फेल होने के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.