लखनऊः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से बचाव के लिये घोषित 21 दिनों के 'लॉकडाउन' के दौरान फंसे लोगों की मदद करने का निर्देश दिया है. साथ ही इस संकट की घड़ी में जमाखोरी, कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त करवाई करने के लिए कहा है. ऐसे लोगों के विरूद्ध जरुरत पड़ने पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) भी लगाया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी आवश्यक चीजों की होम डिलीवरी कराने के निर्देश दिए है. जबकि लॉकडाउन के कारण रैन बसेरों, आश्रय स्थलों, सीमावर्ती क्षेत्रों में रुके हुए लोगों को भोजन आदि आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराई जा रही है. साथ ही योगी ने मानवीय आधार पर प्रदेश के बॉर्डर पर पैदल आ रहे मजदूरों व कर्मकारों के लिए भोजन, पानी की व्यवस्था व उनको सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने का निर्देश दिया है. कोरोना वायरस लॉकडाउन: एक्शन में योगी सरकार, पान-मासला की बिक्री पर लगाई रोक
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति के चलते उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्री @tsrawatbjp जी से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया कि उत्तराखंड के सभी निवासियों के भोजन व उनके संरक्षण की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 26, 2020
वहीं, राज्य में लॉकडाउन की वजह से फंसे बिहार और उत्तराखंड के लोगों को सुरक्षित उनके घर भेजने की तैयारी की जा रही है. जबकि वाराणसी सहित प्रदेश के विभिन्न तीर्थ स्थानों पर फंसे अन्य राज्यों के तीर्थयात्रियों के लिए भी भोजन व सुरक्षा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है.
बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री @SushilModi जी से वार्ता कर उन्हें आश्वस्त किया कि बिहार राज्य जाने वाले सभी व्यक्तियों का पूरा ख्याल रखा जाएगा और सभी को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थल तक भेजा जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 26, 2020
उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये घोषित 'लॉकडाउन' के दौरान राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं और जनता की सहूलियत के लिये 12 कमेटी बनाई है. साथ ही विदेशों से आये लोगों के इलाज लिये हेल्पलाइन नंबर 18001805145 जारी किया है. अब तक राज्यभर में 38 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.