Uttar Pradesh: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो बहनों की मौत

उन्होंने कहा कि बिटन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रानी ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल शिवम का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिश्रा ने कहा कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

फतेहपुर: फतेहपुर (Fatehpur) जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर (Tractor) की चपेट में आने से दो नाबालिग बहनों की मौत हो गई और भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. खागा के अंचल अधिकारी गयादत्त मिश्रा (Gayadutt Mishra) ने कहा कि रानी (12) बिटन (10) और शिवम (14) शनिवार को घटना के समय आसपास के एक कृषि क्षेत्र में जा रहे थे. Uttar Pradesh: बलिया में तलवार से केक काटने के दौरान फायरिंग, 3 लोगों में एक गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि बिटन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रानी ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल शिवम का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिश्रा ने कहा कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

Share Now

\