लखनऊ, 23 अगस्त. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले भी बढ़ रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मछली पकड़ने गए तीन सगे भाइयों में से दो नदी में डूब गए हैं. इस खबर की जानकारी मिलते ही प्रशासन की तरफ से सर्च ऑपरेशन मौके पर शुरू किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुरादाबाद में मछली पकड़ने गए 3 सगे भाईयों में से 2 भाई नदी में डूब गए. सर्च ऑपरेशन जारी. सत्येंद्र शर्मा (चौकी इंचार्ज ट्रांसपोर्ट नगर) ने बताया,'लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की,लेकिन नदी में पानी ज़्यादा होने और तेज बहाव के कारण वो लोग उनको बचा नहीं पाए. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र: नासिक में भारी बारिश के कारण गोदावरी नदी उफान पर, कई मंदिर डूबे, देखें VIDEO
ANI का ट्वीट-
मुरादाबाद:मछली पकड़ने गए 3 सगे भाईयों में से 2भाई नदी में डूब गए।सर्च ऑपरेशन जारी।सत्येंद्र शर्मा(चौकी इंचार्ज ट्रांसपोर्ट नगर) ने बताया,'लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की,लेकिन नदी में पानी ज़्यादा होने और तेज़ बहाव के कारण वो लोग उनको बचा नहीं पाए।रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है'(22.8) pic.twitter.com/zV4ZL6kNMn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2020
गौर हो कि शनिवार शाम गांगन नदी में मछली पकड़ने गए दो सगे भाई बह गए. जबकि तीसरे छोटे भाई अमन को बचा लिया गया है. अमन ने पुरे वाकये की जानकारी देते हुए बताया कि जब मैंने शोर मचाया तो कुछ लोग वहां आ गए. इन लोगों ने मेरे दोनों भाइयों की तलाश शुरू की. लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया है. साथ ही पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों लापता भाइयों की तलाश की लेकिन कोई अच्छी खबर सामने नहीं आ सकी है.